Army Shayari

Indian Army Shayari best 20 शायरी अपने फौजी भाईयो के लिए।

Army Shayari – अपने फौजी भाईयो के लिए आर्मी शायरी दोस्तों ये Indian Army Shayari  हमने खास अपने फौजी भाईयो के लिए लिखी है. आखिर हमारे फौजी ही तो है जो अपने घर बार परिवार को छोड़ कर हमारी सरहदों की सुरक्षा करते है और हम उनके लिए इतना तो कर ही सकते है.

एक फौजी अपनी सरहद और हमारी रक्षा करने के लिए कितनी कुर्बानियां देता है इसके लिए शब्द नहीं और इसीलिए अपनी फ़ौज के लिए ये अनमोल शायरी, उम्मीद है सबको पसंद आएगी.

ये चंद अलफ़ाज़ उस फौजी के द्वारा जो अपनी बन्दूक लिए सरहद पर बैठा है और ठाणे रखा है कि दुश्मन की हर एक गोली का जवाब देना है:

Indian Army Shayari

दुश्मन को गोली के निशाने पे लिए बैठा हूँ

मेरी ज़िन्दगी को मैं मौत के मुहाने पे लिए बैठा हूँ

दफन कर दूंगा हर कोशिश मैं दुश्मन-ऐ-हिन्द की

मेरे देश की दुआओं का मैं तूफ़ान लिए बैठा हूँ

Indian Army Shayari wallpaper

सर्दी मास्टर और लैक्चरों के लिए बढ़ी सहाब ,

खेत में किसान और सीमा पर जवान तो आज भी वही है
जय हिन्द

 

है मजाल के एक इंच भी ले जाए तू मेरी सरहद का

एक हिन्दू हूँ और साथ में मुस्लमान लिए बैठा हूँ

तू ले जा जितने चाहे जितने चाहे सर मेरे

मैं शहादत के लिए पूरा कारवां लिए बैठा हूँ

 

हर रोज जान देनी पडती हैं सीमा पर पहरेदारो को ,

तब भी घर मे बैठे बैठे डर लगता है। कुछ गद्दारो को जय हिन्द ।

 

ये कुछ अल्फ़ाज़ हमारे शहीद जवानो के लिए:

आज तिरंगे ने भी मायूस होकर पुछा है

कि ये क्या हो रहा है?

मेरा स्तेमाल लहराने में कम

कफ़न में ज़्यादा हो रहा है

Indian Army Shayari

आजादी की हम कभी शाम नहीं होने देंगे ! !

शहीदों की कुर्बानी कभी बदनाम नहीं होने देंगे ! !

‘ एक बूंद भी बची हो तब तक जो लहू की ! !

भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे ! !

जय हिन्द

army man wallpepar

तन समर्पित , मन समर्पित और  यह जीवन समर्पित ,

चाहता हूँ मातृ भूमि तुझे कुछ और भी दें ,जय हिन्द

 

जरूरी नहीं एक फौजी ही हो फौजी ,

दिल मे सिर्फ तिरंगा हो यही काफी है ,

यह कहने के लिए

 

तू शहीद हुआ, ना जाने तेरी माँ कैसे सोई होगी,

लेकिन एक बात तो तय है कि

तुझे लगने वाली गोली भी सौ बार रोई होगी

Indian Army Shayari

कभी ठण्ड में ठिठुर कर देख लेना

कभी ताप्ती धुप में जल कर देख लेना

कैसे होती है हिफाज़त मुल्क की

कभी सरहद पर चल कर देख लेना

Indian Army Shayari image

उन आँखों की दो बूंदों से सातों सागर हारे हैं ,

जब मेहँदी वाले हाथों ने मंगल – सूत्र उतारे हैं ,

 

दूध और खीर की बात करते हो,

हम तुम्हे कुछ भी नहीं देंगे

कश्मीर की तरफ नज़र भी उठाई

तो लाहौर भी छीन लेंगे

 

फौजी की मौत पर परिवार को दुःख कम गर्व ज़्यादा होता है

ऐसे सपूतो को जन्म देकर माँ का कोख भी धन्य हो जाता है

 

नींद उड़ गयी ये सोच कर

हमने क्या किया देश के लिए

आज फिर सरहद पर बहा है खून

मेरी नींद के लिए

Indian Army Shayari

हर पल हम सच्चे भारतीय बनकर

देश के लिए अपना फ़र्ज़ निभाएंगे

ज़रूरत पड़ी तो लहू का एक-एक कतरा

देकर इस धरती माँ का क़र्ज़ चुकाएंगे

Indian Army Shayari image pic

हम महफूज रहे त्यौहारों में वे सरहद पर गोली झेलते है ,

जरा याद उन्हे भी कर लो जो खून से होली खेलते है

 

बच्चों को सेंटा क्लाज की ड्रेस दिलाने की वजह।

भारतीय सेना की ड्रेस दिलाए। मेरा वादा है बच्चा राष्ट्रभक्त बनेगा।

 

मत करो शक अपनी सेना पर हरामखोरो ,

तुम जहाँ पॉव भी नही रख सकते वहां इन शेरों ने तिरंगा फहराया है

 

मेरे जज्बातों से मेरा कलम

इस कदर वाकिफ हो जाता है

मैं इश्क़ भी लिखना चाहू

तो इंकलाब लिखा जाता है

Indian Army Shayari

किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ के आया हूँ

मेरी नन्ही सी चिड़ियाँ को चहकता छोड़ के आया हूँ

मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ धरती माँ

मैं अपनी माँ की बांहो को तरसता छोड़ के आया हूँ

flag in india image

ऐ प्रत्थरबाज में इस देश का रखवाला हूं ऐसे पत्थर ना मार ,

जिस दिन मैंने तेरा ख्याल रखना छोड दिया ना तेरा घर बचेंगा ,

और ना ही तु बचेगा ना ही तेरा परिवार बचेगा।

 

Friends, we hope ki aapko ye Army Shayari acchi lagi hogi. Ise zyada se zyada garv se share kare aur apni fauj ka haunsla badhaye. 

अगर आपको शायरी लिखने का शौक है तो आप हमें यहां अपनी शायरी भेज सकते हैं

3 thoughts on “Indian Army Shayari best 20 शायरी अपने फौजी भाईयो के लिए।

  • indian army shayari aur mere desh par likhe sabhi shayari muze bahot pasand ayi iske liye thanks i like it

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *