Motivational shayari in hindi थोड़ी सी परेशानियों से कही तुम रुक न जाना।
आज की जो शायरी है वह Motivational shayari in hindi है आपके मन को जिंदगी की परेशानियों से लड़ने में यह शायरी आप की बहुत ही मदद करेंगे।
अगर आपको भरोसा नहीं होता है तो आप एक बार हमारी यह शायरी पढ़ के जरूर देखें।
जिंदगी बहुत बड़ी है दोस्तों हमें इसे खुशी खुशी और सबके साथ मिलजुल कर बिताना चाहिए पर पर पर ऐसा तो होता ही नहीं है। क्यों नहीं होता?
Motivational shayari in hindi
क्योंकि जिंदगी में बहुत तरह की मुसीबत जो आ जाती हैं पर सही बात तो यह है कि जिंदगी में जो भी मुसीबत आती हैं वह भी हमारी जिंदगी का एक हिस्सा होती हैं।
और आप इन मुसीबतों के चलते ही निराश हो जाते हैं आपको निराश ना हो के इन मुसीबतों से जमकर लड़ना होगा और हमारी जे Motivational shayari आपकी बहुत ही मदद करेंगी।
हमारी लिखी हुई कुछ पंक्तियां से जे Inspirational Shayari In Hindi की शुरुआत करते हैं।
motivational shayari for students
बहुत हो गई आशिकी अब कुछ कर दिखाने की बारी है,
बहुत हो गई आशिकी अब कुछ कर दिखाने की बारी है,
वहुत उम्मीद है घर वालों को हमसे,
क्योंकि अब जिंदगी में कुछ कर दिखाने की बारी है।
किस्मत तो पहले ही लिखी जा चुकी है,
तो कोशिश करने से क्या मिलेगा,
क्या पता किस्मत में लिखा हो,
कि कोशिश से ही मिलेगा।
” सफलता चलकर नहीं आती,
हमें उस तक पहुंचना पड़ता है ,
ठीक उसी तरह जिस तरह भगवान ने,
हर पक्षी के लिए भोजन तो दिया है पर उसके घोसले में नहीं “
” मुश्किलों में भाग जाना आसान होता है,
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है,
डरने वाले को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में,
लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है।
success shayari in hindi
जो हो गया उसे सोचा नहीं करते,
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते,
हासिल उन्हे होती है ” सफलता ” जो वक्त
और हालात पर रोया नहीं करते ! !
तनहा बैठकर न देख तकदीर अपनी ,
नजर लक्ष्य पर रख उठ चल बांध कमर
और लिख दे तकदीर अपनी।
न कोई संघर्ष.. न कोई तकलीफ,
तो क्या खाक मजा है जीने में ,
बड़े बड़े तूफान थम जाते हैं,
जब आग लगी हो सीने में।
तालीमें नहीं दी जाती परिंदों की उड़ानों की ,
वे खुद ही तय करते हैं , ऊँचाई आसमानी की ,
रखते हैं जो हौसला आसमां को छूने का ,
वो नहीं करते परवाह जमीन पे गिर पड़ी की।
Motivational shayari in hindi
सफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो,
कुछ किए बिना ही जय जयकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
जिंदगी बहुत खूबसूरत है , जिंदगी से प्यार करो ,
अगर हो रात तो सुबह का इंतजार करो,
वो पल भी आएगा जिसका तुझे इंतेज़ार है,
बस उस खुदा पर भरोसा और वक्त पर ऐतवार करो।
” सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है,
सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए,
और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत “
जिन्दगी में सफलता पाने के लिए,
थोड़ा जोखिम उठाना पड़ता है ,
सीढ़ियों चढ़ते समय उपर जाने के लिए ,
नीचे की सीदी से पैर हुटाना पड़ता है।
Inspirational Shayari in hindi
सामने हो मंजिल तो रास्ते न मोड़ना ,
जो भी मन में हो बो सपना न तोडना,
कदम कदम पे मिलेगी मुश्किल आपको ,
बस सितारेे चुनने के लिए कभी जमीन मत छोड़ना।
जिनमें अकेले चलने का होंसला होता है,
उनके पीछे एक दिन काफिला होता है।
सारे सबक किताबों में नहीं मिलते यारो,
कुछ सबक जिंदगी भी सिखाती है।
Motivational two line shayari
रुकावटें आती है सफलता की राहों में ये कौन नहीं जानता,
फिर भी वह मंजिल पा ही लेता है जो हार नहीं मानता,
सफलता 1 दिन में नही मिलती
मगर ठान लो तो 1 दिन जरूर मिलती।
हौसले के तरकश में ,कोशिश का वो तीर ज़िंदा रख ,
हार जा चाहे जिन्दगी मे सब कुछ ,
मगर फिर से जीतने की उम्मीद जिन्दा रख !
ये जरूरी नहीं की आपकी उम्र क्या है . . .
जरूरी ये है कि आप किस उम्र की सोच रखते हो ।
अगर आप सही हो तो कुछ सही साबित करने की कोशिश ना करो,
बस सही बने रहो, गवाही खुद वक्त देगा।
मुसीबतों से बचने की कोशिशें,
नई मुसीबतों को जन्म देती हैं।
परिंदों को मंजिल मिलेगी यकीनन ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं,
अक्सर वो लोग खामोश रहते हैं, जमाने में जिनके हुनर बोलते हैं।
Inspirational Shayari on Life
शिकायत छोड़िए शुक्रिया अदा कीजिए,
आपके पास जितना है न जाने कितनों के पास उतना भी नहीं।
कितना भी पकड़ो फिसलता जरूर है,
ये वक्त है साहब बदलता जरूर है।
असफल होना बुरा है,
लेकिन प्रयास ही ना करना महाबुरा है।
दुनिया में इंसान को हर चीज़ मिल जाती है,
सिर्फ अपनी गलती नहीं मिलती।
इतर से कपड़ों का महकाना कोई बड़ी बात नहीं है,
मज़ा तो तब है जब आपके किरदार से खुशबू आये।
तैरना सीखना है तो पानी में उतरना ही होगा,
किनारे बैठ कर कोई गोताखोर नहीं बनता।
सिर्फ मरी हुई मछली ही पानी का बहाव चलाती है,
जिस मछली में जान होती है वह अपना रास्ता खुद बनाती है।
हीरे को परखना है तो अँधेरे का इंतजार करो,
धूप में तो काँच के टुकड़े भी चमकने लगते हैं।
ज़िंदगी जीना आसान नहीं होता, बिना संघर्ष के कोई महान नहीं होता,
जब तक न पड़े हथौड़े की चोट, पत्थर भी भगवान नहीं होता।
Motivational shayari in hindi
मुसीबतों से भाग जाना कोई रास्ता नहीं होता दोस्तों हमें हमेशा अपनी मुसीबत का सामना करना ही पड़ता है।
हमें अपनी मुसीबतों से निपटने के लिए बेहतर से बेहतर तरीका निकाल कर उस मुसीबत का समाधान करना चाहिए।
जिससे कि हमारी लाइफ में आने वाली अनेकों मुसीबतों के साथ हमें लड़ने में आसानी हो।
हमारी जे Motivational shayari आपको कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं। और यह शायरी अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें।
खासकर जो डिमोटिवेटेड है उन्हें तो जरूर शेयर करें ताकि उन्हें यह शायरी पढ़कर एहसास हो की लाइफ अभी बहुत बड़ी है और हमें छोटी-छोटी मुसीबतों से दुखी नहीं होना चाहिए।