Motivational Shayari for Students अपने अंदर की शक्ति को पहचानो।
Motivational Shayari for Students आप कर सकते हो वहां से अपना रास्ता बनाइये
दुनिया में कई ऐसी चीज़े होती है जो आप नहीं कर सकते या आपको समझ नहीं आती लेकिन वही दूसरी तरफ कई ऐसी चीज़े होती है जो आप कर सकते हो. दोस्तों, आपको सिर्फ उस चीज़ पर फोकस करना है जो आप कर सकते हो और फिर वहां से अपना रास्ता बनाइये. अपने अंदर की शक्ति को पहचानो और खुद पर भरोसा करना सीखिए क्यूंकि जब आपको खुद पर भरोसा होगा तो इस दुनिया में कोई भी काम आपको मुश्किल नहीं लगेगा.
Motivational Shayari for Students
गलतियां हर इंसान से होती है लेकिन जो व्यक्ति अपनी गलतियों से सीखता है वही सही मायने में कामयाबी पाता है.
देश के युवा और स्टूडेंट्स को मोटीवेट करने के लिए हम आपके लिए लाये है Motivational Shayari for Students. ये शायरी हर स्टूडेंट को पढ़नी चाहिए और हो सके तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर ज़रूर करे.
……….
फर्क होता है खुदा और फ़कीर में
फर्क होता है किस्मत और लकीर में
अगर कुछ चाहो और ना मिले तो समझ लेना
कि कुछ और अच्छा लिखा है तकदीर में
किस्मत में लिखी हर मुश्किल टल जाती है
यदि हो बुलंद हौसले तो मंजिल मिल ही जाती है
सिर उठा कर यदि आसमान को देखोगे बार बार
तो गगन को छूने की प्रेरणा मिल ही जाती है
Motivational Shayari for Students
जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा
जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा
बिना संघर्ष के इंसान चमक नहीं सकता
जो जलेगा उस दिये में तो उजाला होगा
ज़िन्दगी जीना आसान नहीं होता
बिना संघर्ष के कोई महान नहीं होता
जब तक ना पड़े हथोड़े की चोट
पत्थर भी भगवन नहीं होता
Motivational Shayari for Students
मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है
हर पहलु ज़िन्दगी का इम्तिहान होता है
डरने वालो को मिलता नहीं कुछ ज़िन्दगी में
लड़ने वालो के कदमो में पूरा जहाँ होता है
जीवन में वही व्यक्ति असफल होते है
जो सोचते तो है मगर करते कुछ नहीं
Motivational Shayari for Students
सफलता का रास्ता हमें कभी भी बना बनाया नहीं मिलता
इसे हमें खुद बनाना पड़ता है, जो जैसा रास्ता चुनता है
उसे वैसी ही मंज़िल मिलती है
डर मुझे भी लगा फासला देखकर लेकिन मैंने कभी हिम्मत नहीं हारी
आगे बढ़ता गया रास्ता देखकर
मेरी मंजिल खुद बी खुद नज़दीक आती गयी, मेरी हिम्मत देख कर
Motivational Shayari for Students
काम करो ऐसे कि पहचान बन जाए
चलो ऐसे कि निशान बन जाए
अरे ज़िन्दगी तो हर कोई काट लेता है
अगर दम है तो जियो ऐसे कि मिसाल बन जाए
इंसान की ज़िन्दगी में कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं होता
जीतता वही इंसान है जो डरता नहीं है
Friends, ye thi Motivational Shayari for Students. Is motivational shayari ko har ek dost ke saath share kare aur unhe bhi zindagi me motivate kare. and Aapko kaisi lagi, hame comment me zarur bataye.
Real life motivational story in hindi लड़की ने साहूकार के साथ किया कुछ ऐसा।
very good
Nice
Nice
Nicce
Thanks you Sonu
Nice 🙂 Shayari post