Sad Breakup Shayari – अगर गर्लफ्रेंड नाराज़ है या छोड़ गयी तो ये शायरी ज़रूर पढ़े।
दोस्तों, अगर आपने कभी प्यार में धोखा खाया है तो एक बार ये Sad Breakup Shayari शायरी ज़रूर पढ़े. आप माने या ना माने, जब हम किसी से सच्चा प्यार करते है और वो इंसान हमें छोड़ कर चला जाता है तो प्यार पर से विश्वास उठ जाता है. जिस इंसान से हमने प्यार किया, जिसके साथ इतना समय बिताया, वो एकदम से हमारी ज़िन्दगी से चला जाए तो धक्का तो लगेगा ही न.
इसीलिए हम आपके लिए लाये है अगर आपने कभी प्यार में धोखा खाया है तो एक बार ये शायरी ज़रूर पढ़े
Sad Breakup Shayari
वैसे तो मेरे चले जाने का कोई इरादा ना था
मगर रुकते भी कैसे जब तू हमारा ना था
कोई खुशियों की चाह में रोया,
कोई दुखों की पनाह में रोया
अजीब सिलसिला है ये ज़िन्दगी का,
कोई भरोसे के लिए रोया
कोई भरोसा करके रोया।
प्यार उससे करो जो तुमसे प्यार करें
खुद से भी ज्यादा तुम पर एतबार करो
तुम बस एक बार कहो रुको दो पल के लिए
और वह उन दो पल के लिए पूरी जिंदगी इंतजार करें
Sad Breakup Shayari
जब मैं शाम होने पर मिलने का वादा करूं
और वह दिनभर सूरज होने का अफसोस करते रहे
दुनिया में रहने की सबसे अच्छी दो जगह है,
एक तो किसी के दिल में या तो किसी की दुआओं में
प्यार का मतलब सिर्फ ये नहीं होता
कि आपकी कोई गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड हो,
प्यार का मतलब तो यह होता है कि कोई खास
जिसकी आपको फिक्र हो और जिसे आप की फिक्र हो
Sad Breakup Shayari
प्यार और विश्वास कभी मत खोना..
क्योंकि प्यार हर किसी से नहीं होता और
विश्वास हर किसी पर नहीं होता
सनम बेवफा हैं यह वक्त बेवफा है
हम शिकवा करें भी तो किससे
कमबख्त यह जिंदगी भी बेवफा है
हमारा भी ख्याल कीजिए कहीं मर ही न जाए हम
बहुत जहरीली हो चुकी है अब खामोशियां तुम्हारी
तुम तो कहते थे हर शाम तुम्हारा इंतजार करेंगे
तो अब बताओ तुम बदल गए हो या तुम्हारे शहर में शाम नहीं होती
Sad Breakup Shayari
तू मुझ में पहले भी थी तू मुझ में अब भी है
पहले मेरे लफ्जों में थी अब मेरी खामोशियों में है
जो वक्त बीत गया वह दोबारा कभी लौटकर नहीं आएगा
इतना तो तू भी जान ले इस दिल में तेरे सिवा कोई और नहीं आएगा
इस तरह ना हम खुद को कड़ी सजा देते
हमारे बस में होता तो हम तुझे भुला देते
सच्चा प्यार ईश्वर की तरह होता है
चर्चा उसकी सब करते हैं पर आज तक किसी ने नहीं देखा
Sad Breakup Shayari
दूर हूं तुझसे तेरी खुशी के लिए
यह मत समझना दिल दुखता नहीं मेरा
Friends, hame yakeen hai ki ye sad breakup shayri aapke dil ko touch ki hogi. Apni feelings aur apne emotions ko hamare sath comments ke zariye share zarur kare.