shayari on sharab in hindi दारू शायरी, शराब पर शायरी।
कई बार तो मैं सोचता हूँ कि लोग शराब क्यों पीते है, ऐसा क्या मिलता है इसे पीकर. क्या इसे पीकर सच में गम भुलाया जा सकता है. शायद आपको पता ना हो लेकिन बड़े बड़े शायरों ने शराब पर कमाल की शायरी लिखी है। shayari on sharab in hindi अब जो शायरी की बात हो रही है। और वो भी शराब की तो, एक शेर याद आ रहा है, अर्ज किया है…
Shayari on Sharab
तू होश में थी फिर भी हमें पहचान ना पायी,
एक हम है कि पीकर भी तेरा नाम लेते रहे.
तो दोस्तों, आईये पढ़ते है शराब पर ये कमाल की शायरी जो यकीनन आपको बहुत अच्छी लगेगी.
आज तू कल कोई और होगा सद्र-ए-बज़्म-ए-मय
साकिया तुझसे नहीं,हम से है मैखाने का नाम
आये हैं समझाने लोग
हैं कितने दीवाने लोग
दैर-ओ-हरम में चैन जो मिलता
क्यूँ जाते मयखाने लोग।
Shayari on Sharab
ग़म इस कदर बढ़े कि घबरा के पी गया,
इस दिल की बेबसी पे तरस खा के पी गया,
ठुकरा रहा था मुझे बड़ी देर से ज़माना,
मैं आज सब जहान को ठुकरा के पी गया।
कभी देखेंगे ऐ जाम तुझे होठों से लगाकर,
तू मुझमें उतरता है कि मैं तुझमें उतरता हूँ।
परदा तो होश वालों से किया जाता है हुज़ूर,
तुम बेनक़ाब चले आओ हम तो नशे में हैं।
Shayari on Sharab
पीते थे शराब हम उसने छुड़ाई अपनी कसम देकर,
महफ़िल में आये तो यारों ने पिला दी उसकी कसम देकर।
ह गई जाम में अंगड़ायाँ लेके शराब,
हम से माँगी न गई उन से पिलाई न गई
छलक जाने दो पैमाने मैखाने भी क्या याद रखेंगे,
आया था कोई दिवाना अपनी मोहब्बत को भुलाने।
नतीजा बेवजह महफिल से उठवाने का क्या होगा,
न होंगे हम तो साकी तेरे मैखाने का क्या होगा।
Shayari on Sharab
थोड़ा गम मिला तो घबरा के पी गए,
थोड़ी खुशी मिली तो मिला के पी गए,
यूँ तो न थी हमें ये पीने की आदत,
शराब को तन्हा देख तरस खा के पी गए।
मेरी तबाही का इल्जाम अब शराब पर है,
करता भी क्या और तुम पर जो आ रही थी बात।
कहते हैं पीने वाले मर जाते हैं जवानी में,
हमने तो बुजुर्गों को जवान होते देखा है मैखाने में।
Shayari on Sharab
मिलावट है तेरे इश्क में इत्र और शराब की,
कभी हम महक जाते हैं कभी हम बहक जाते हैं
Friends ye thi Shayari on Sharab. If you like this Shayari, make sure to Share it with your friends and on social media.
अगर आपको शायरी लिखने का शौक है तो आप हमें यहां अपनी शायरी भेज सकते हैं
Sad Breakup Shayari – अगर गर्लफ्रेंड नाराज़ है या छोड़ गयी तो ये शायरी ज़रूर पढ़े।
best sharabi shayari in hindi.
Kamal hai
Thanks you Sonali