Girlfriend Impress Shayri
Best Romantic Shayari

Girlfriend Impress Shayari – दिल की बात शायरी के साथ।

दोस्तों, लड़कियों का दिल जीतना कोई आसान काम नहीं है, इसके लिए बहुत कुछ देखना पड़ता है, माहौल बनाना पड़ता है और फिर कही जा कर आप लड़की के दिल में कुछ फीलिंग्स पैदा कर सकते हो। इसीलिए हम आपके लिए लाये है Girlfriend Impress Shayari जी हाँ,

ये शायरी ख़ास उनके लिए है जो अपनी गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करना चाहते है या अपनी नई गर्लफ्रेंड के दिल में अपने प्रति कुछ फीलिंग्स उत्पन्न करना चाहते है।

Girlfriend Impress Shayari

गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करने के लिएआजकल ज़्यादातर लड़के या तो उनकी बढ़ा चढ़ा कर तारीफ करते है।

या उनके लिए कोई सरप्राइज प्लान करते है लेकिन मैं आपको बता दू कि ये सब पुराने तरीके है।अगर आप सच में अपनी गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करना चाहते है तो इसका सबसे अच्छा तरीका है रोमांटिक शायरी लिंक।

तो आईये देखते है कुछ कमाल की रोमांटिक शायरी

Girlfriend Impress Shayari

आपकी रहमत में अर्जियां नहीं चलती
दिलों के खेल में खुदगर्ज नहीं चलती
चल ही पड़े हो तो यह जान लीजिए हुजूर
इश्क की राह में मनमर्जियां नहीं चलतीishq hindi shayari image

तुम्हारी हर अदा का आईना आपसे है
हमारी हर मंजिल का रास्ता आपसे है
कभी ना दूर हो ना हमारी जिंदगी से
हमारी हर ख़ुशी का वास्ता आपसे है

Girlfriend Impress Shayari

दिल के सागर में लहरे उठाया ना करो
ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को,
तुम ख्वाबों में आकर यूं तड़पाया ना करोbest Girlfriend Shayari image, dil ki shayari image,

पल भर की भी तन्हाई नसीब ना हो
कोई भी गम तुम्हारे करीब ना हो,
रब तुम्हारी जिंदगी में इतनी खुशियां दें,
कि तुम से बढ़कर कोई खुशनसीब ना हो

Girlfriend love Impress 

रूठने का हक आप रखते हैं
तो मनाने की चाहत हम रखते हैं,
आपके होठों पर मुस्कुराहट यूं ही बनी रहे
यही दुआ रब से हम रोज रोज करते हैंlove Shayri image, ruthena image, manna image

मुस्कान तेरे होठों से कहीं जाएं ना
आंसू तेरी पलकों पे कहीं आए ना
पूरा हो तेरा हर ख्वाब और जो पूरा ना हो वो ख्वाब कभी आए ना

Girlfriend Impress Shayari

चेहरे पर हंसी छा जाती है
आंखों में सुरूर आ जाता है
जब तुम मुझे अपना कहते हो
अपने आप पर गुरुर आ जाता हैImpress hindi Shayari image, chehra shayari image

वो मोहब्बतें जो तुम्हारे दिल में हैं ,
उससे जुबां पर लाओ और बयां कर दो ,
आज बस तुम कहो और कहते ही जाओ ,
हम बस सुनें ऐसे बे – जुबान कर दो .

Girlfriend Impress Shayari

मेरी यादो मे तुम हो, या मुझ मे ही तुम हो,
मेरे खयालो मे तुम हो, या मेरा खयाल ही तुम हो,
दिल मेरा धडक के पूछे, बार बार एक ही बात,
मेरी जान मे तुम हो, या मेरी जान ही तुम हो ।

Girlfriend hindi Shayri image, yaado shayari image, yaad image

दोसतोये थी रोमांटिक शायरी अपनी गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करने के लिएअगर आप अपनी शायरी हमें भेजना चाहते है तो यहाँ क्लिक करेऔर हमें कमेंट में ज़रूरबताये कि ये शायरी आपको कैसी लगी।

16 thoughts on “Girlfriend Impress Shayari – दिल की बात शायरी के साथ।

  1. Best shayari to impress a girl.
    Thanks for sharing these best shayari.

  2. आपका शायरी संग्रह बोहोत ही अच्छा है…
    आगे भी पोस्ट करते रहिये..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *