Sacha Pyar Shayri
True love

Sacha Pyar Shayari – अगर किसी से मोहब्बत की है तो ये शायरी ज़रूर पढ़े।

Sacha Pyar Shayari दोस्तों, हर इंसान को ज़िन्दगी के किसी न किसी मोड़ पर मोहब्बत हो ही जाती है लेकिन ये ज़रूरी नहीं कि वो सच्ची मोहब्बत ही हो. सच्ची मोहब्बत में तो रातो की नींद और दिन का चैन सब उड़ जाता है. अगर आपको कभी भी किसी के साथ सच्ची मोहब्बत हुई है

pyar shayri image,love image

तो ये Sacha Pyar Shayari ज़रूर पढ़े. कई बार हमें किसी से प्यार तो हो जाता है लेकिन उसका इज़हार करना बहुत मुश्किल लगता है. ऐसे में शायरी से अच्छा तरीका तो कोई हो ही नहीं सकता.

तो आईये दोस्तों, पढ़े सच्चे प्यार के ऊपर कुछ बेहतरीन शायरी जो आपका दिल छू लेगी.

इश्क तुझसे करता हूँ मैं ज़िन्दगी से ज़्यादा

मैं डरता नहीं मौत से तेरी जुदाई से ज़्यादा

चाहे तो आज़मा ले मुझे किसी और से ज़्यादा

मेरी ज़िन्दगी में कुछ नहीं तेरी मोहब्बत से ज़्यादा

sacha pyar shayari

रूठ जाओ कितना भी मना लेंगे

दूर जाओ कितना भी बुला लेंगे

दिल आखिर दिल है सागर की रेत नहीं

कि नाम लिख कर उसे मिटा देंगे

Sacha Pyar Shayri image

क्यों तुझी को देखना चाहती है मेरी आँखें

kyu खामोशियाँ करती है बस तेरी बातें

क्यों इतना चाहने लगा हूँ तुझको मैं

कि तारे गिनते हुए कटती है मेरी रातें

sacha pyar shayari

जो कुछ भी मिला है उसी में खुश हूँ

मैं तेरे लिए खुदा से तकरार नहीं करता

पर कुछ तो बात है तेरी फितरत में ज़ालिम

वरना तुझे चाहने की खता बार-बार ना करता

love Shayri image

सुकून मिलता है जब उनसे बात होती है

हज़ार रातों में वो एक रात होती है

निगाह उठाकर जब देखते है वो मेरी तरफ

मेरे लिए वही पल पूरी कायनात होती है

बिना आहात के इन आँखों से दिल में उतरते हो तुम,

वाह सनम..क्या लाजवाब इश्क़ करते हो तुम

sacha pyar shayari

परवाह कर उसकी जो तेरी परवाह करे

ज़िन्दगी में जो कभी ना तनहा करे

जान बन के उतर जा उसकी रूह में

जो जान से भी ज़्यादा तुझसे वफ़ा करे

best Sacha Pyar Shayri image

सोचा याद ना करके थोड़ा तड़पाऊं उनको,

किसी और का नाम लेकर जलाऊं उनको

पर चोट लगेगी उनको तो दर्द तो मुझे ही होगा ना,

अब ये बताओ किस तरह सताऊ उनको

sacha pyar shayari

मुझे उससे कोई शिकायत ही नहीं,

शायद हमारी किस्मत में उसकी चाहत ही नहीं

मेरी तकदीर को लिखकर खुदा भी मुकर गया

पूछा तो बोलै..ये मेरी लिखावट ही नहीं

best love shayari image

बिना बताये उसने ना जाने क्यों ये दूरी कर दी..

बिछड़ के उसने ये मोहब्बत ही अधूरी कर दी

मेरे मुकद्दर में गम आये तो क्या हुआ

खुदा ने उसकी ख्वाहिश तो पूरी कर दी

sacha pyar shayari

वफ़ा करने से मुकर गया है दिल,

अब प्यार करने से डर गया है दिल..

अब किसी सहारे की बात मत करना

झूठे दिलासों से अब भर गया है दिल

Pyar Shayri image

Friends, ye thi Sache Pyar par Shayari jo ki aapko kaafi achi lagegi. Agar aap bhi hame aisi heart touching true love shayri bhejna chahte hai to ye Contact (Link of contact form) use kare.

4 thoughts on “Sacha Pyar Shayari – अगर किसी से मोहब्बत की है तो ये शायरी ज़रूर पढ़े।

  1. इश्क़ हो रहा है उनसे क्या किया जाए,
    रोके अपने आपको या होने दिया जाए। ?

    कुछ बिखरी हुई यादों के क़िस्से भी बहुत थे,
    कुछ उस ने भी बालों को खुला छोड़ दिया था। ️

    Very nice Shayari dear

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *