shayari on eyes
अगर आपको किसी की आँखें बहुत प्यारी लगती है तो हम ख़ास आपके लिए लाये है shayari on eyes आँखों पर शायरी बहुत कम लोग लिखते है। और इसीलिए हम अपने रीडर्स के लिए लाये है। आँखों पर कुछ बेहतरीन अलफ़ाज़।
आप माने या ना माने लेकिन आँखें भी बातें करती है। ऐसा कई बार होता है जब हम ज़ुबान से कुछ ना बोले लेकिन आँखे सब कुछ बयां कर देती है। किसी की आँखों में देख कर हम जान सकते है कि सामने वाला झूठा है, ईमानदार है या धोखेबाज़ है।
विशेषज्ञों का भी मनना है कि आँखें अपने अंदर बहुत से जज्बात छुपाये रहती है लेकिन कई बार वो जज्बात लाख कोशिशों के बाद भी दिखाई दे जाते है।
Shayari On Eyes
दिल की बातें बता देती है आँखें,
धड़कनो को जगा देती है आँखें
दिल पे चलता नहीं जादू चेहरे का भी
दिल को तो दीवाना बना देती है आँखें
आँखें ही बना देती है फ़साना किसी का,
आँखें ही बना देती है दीवाना किसी का
आँखें ही हंसती है, आँखे ही रुलाती है
आँखें ही बसा देती है घराना किसी का
Shayari On Eyes
उदास आँखों में अपनी करार देखा है,
पहली बार उसे बेक़रार देखा है
जिसे खबर ना होती थी मेरे आने जाने की,
उसकी आँखों में अब इंतज़ार देखा है
मेरी आँखों के आंसू कह रहे है मुझसे
अब दर्द इतना है कि सहा नहीं जाता
न रोक पलकों से छलकने दे,
अब यूँ इन आँखों में रहा नहीं जाता
Shayari On Eyes
आँखों में तेरी डूब जाने को दिल चाहता है,
इश्क में तेरे बर्बाद होने को दिल चाहता है
कोई सम्भालो मुझे, बहक रहे है कदम
वफ़ा में तेरी मर जाने को दिल चाहता है
सूख गए फूल पर बहार वही है,
दूर रहते है पर प्यार वही है
जानते है हम कि मिल नहीं पा रहे आपसे,
मगर इन आँखों में मोहब्बत का इंतज़ार वही है
Shayari On Eyes
तेरी आँखों के सिवा दुनिया में रखा क्या है
ये उठे तो सुबह चले, ये झुके तो शाम ढले,
मेरा जीना मेरा मरना इन्ही पलकों के तले
तेरी आँखों के सिवा दुनिया में रखा क्या है
ये आँखें बात करती है, ये आँखें इज़हार करती है
तुम कहो या ना कहो, ये आँखें इकरार करती है
एक तक देखे कभी, तो आँखें प्यार करती है
हो गाड़ी ज़मीं पे तो, हया का वो एहसास करती है
Shayari On Eyes
ये आँखें ही है जो बिन भाषा के सब जानती है,
ये आँखें ही है जो नफरतों को पहचानती है
आँखें ना हो तो क्या जहाँ, क्या जहाँ की रौशनी
आँखें ही सबसे हंसी, आँखों से ही तो है ज़िन्दगी
दोस्तों, हमें यकीन है कि ये Shayri on Eyes आपको अच्छी लगी होगी। अगर आप इस शायरी में कुछ और add करना चाहते है तो कमेंट में ज़रूर बताये।